- Advertisement -
शिमला। ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त कर चुके विश्वविद्यालय में शोध छात्रों के लिए एमफिल (M Phill) की सीटें बढ़ाई जाएं। यह मांग मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अखिल विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद इकाई ने उठाई है। मंगलवार को एबीवीपी ने एमफिल (M Phill) की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन ने एबीवीपी ने मांग की है कि एचपीयू ए ग्रेड विश्वविद्यालय है। इसी लिहाज से यहां अधिक से अधिक छात्रों को शोध करने का अवसर मिलना चाहिए।
इसी के चलते विवि प्रशासन को यहां सीटें बढ़ानी चाहिए। एबीवीपी का कहना है कि विश्वविद्यालय में सभी विभागों में एमफिल (M Phill) में कम सीटें हैं और अध्यापकों की भी कमी है। सभी डिपार्टमेंट में सही अनुपात में सीटें बढ़ाई जाएं। ज्ञापन सौंपते हुए विश्वविद्यालय इकाई के साथ शोधार्थी भी मौजूद रहे। डीएस ने शीघ्र विद्यार्थी परिषद की मांगों को पुरा करने का आश्वासन दिया हैं। अगर शोधार्थियों के लिए सीटें नहीं बढ़ती तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन शुरू करेगी।
- Advertisement -