-
Advertisement
HPU: शिक्षक भर्ती समेत कई मांगों को लेकर ABVP ने एचपीयू के कुलपति को घेरा
लेखराज धरटा/शिमला। एचपीयू (Himachal Pradesh Univarsity) में शिक्षकों की कमी और नई शिक्षा नीति (NEP) को जल्द लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोमवार को शिमला (Shimla) में कुलपति का घेराव किया। एचपीयू में इस समय शिक्षकों के करीब 200 पद खाली (Post Vacant) है। एबीवीपी लंबे समय से भर्तियों की मांग कर रही है।
इकाई सह मंत्री अमन अदिति ने कहा कि न केवल शिक्षकों की भर्तियों, बल्कि गैर शिक्षक पदों (Non Faculty Recruitment) की भर्तियों के लिए भी मांग उठाई गई है, जो काफी समय से खाली पड़ी हैं। परिषद से एचपीयू प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन विद्यार्थियों को बस सुविधा (Bus Service) भी नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।