-
Advertisement
कोरोना महामारी में छात्र हो रहे परेशान, HPU में ABVP ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने की उठाई मांग
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एचपीयू (HPU) इकाई ने कुलपति को वर्तमान समय में कोरोना (Corona) महामारी से छात्रों को आ रही समस्याओं और परेशानियों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा व सचिव मुनीष वर्मा ने कहा कि करोना वायरस (Coronavirus) के इस दौर में विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पीजी कोर्से के प्रवेश परीक्षा हेतु पोर्टल ओपन कर दिया है जिसकी अंतिम तिथि 15 जून निश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के इस दौर में छात्रों को फार्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: स्थाई तौर पर Himachal से बाहर जाने के लिए पास की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर कैफे खुले ना होने के कारण छात्रों तक विश्वविद्यालय की पूरी जानकारी नहीं पहुंच पा रही है। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के आवेदन बारे जानकारी पाने हेतु हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी करे। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद मांग करती है की अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र से शीघ्र घोषित किए जाएं, ताकि छात्र अपनी अग्रिम पढ़ाई हेतु प्रवेश परीक्षाओं के फॉर्म भर सकें व आवेदन कर सकें। उन्होंने लॉकडाउन में बंद पड़े विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रखे छात्रों के सामान की सुरक्षा को लेकर भी कोई योजना बनाने की मांग की है। वहीं, विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर सिकंदर कुमार ने विद्यार्थी परिषद की मांगों को वास्तविक मायनों में सही कहते हुए शीघ्र पूरा करने को आश्वस्त किया है।