- Advertisement -
शिमला। एबीवीपी एचपीयू इकाई (ABVP HPU Unit) ने सभी पीजी कक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने के साथ ऑनलाइन पीजी परीक्षा फॉर्म (PG exam form) भरने के संबंध में सभी मुद्दों को जल्द हल करने की मांग उठाई है। साथ ही मांग की है कि यूजी छात्र जिन्होंने पुनर्नियुक्ति परीक्षा फार्म भरे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति दी जाए। पदोन्नत बीबीए (BBA) और बीसीए छात्रों को उनके परिणाम कार्ड साथ ही उपलब्ध करवाएं जाएं। बीए, बीएससी (BSC) और बीकॉम सुधार परीक्षा (पुराना बैच) तुरंत आयोजित की जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व विद्यालय इकाई ने अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा।
इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी का कहना है कि बीते लंबे समय से पीजी के परिणाम लंबित पड़े हैं। प्रशासन ने इन परिणामों को अभी तक भी जारी नहीं किया है। परिणामों को शीघ्र जारी किया जाए। बीते दिनों पहले पीजी के फॉर्म भरने की सूचना प्रसासन द्वारा दी गई है, परंतु अभी तक भी ऑनलाइन (Online) माध्यम से फॉर्म भरने में काफी समस्याएं सामने आ रही हैं, इसे भी शीघ्र दूर किया जाए। यूजी के जो छात्र पहले परीक्षाएं नहीं दे पाए थे, उनके लिए परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा और ऐसे केंद्र उपलब्ध करवाए जाएं।
- Advertisement -