- Advertisement -
धर्मशाला। छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) की धर्मशाला इकाई ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central university) के स्थायी परिसर निर्माण को लेकर कचहरी चौक में मूक प्रदर्शन किया। एबीवीपी के जिला संयोजक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुए इस मूक प्रदर्शन में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभिषेक के अनुसार पिछले 11 वर्ष से केंद्र व प्रदेश सरकारें केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी भवन का निर्माण नहीं कर पाई हैं। वर्तमान में यह विश्वविद्यालय शाहपुर, धर्मशाला व देहरा ( Shahpur, Dharamshala and Dehra) तीन भागों में चल रहा है। आलम यह है कि इन अस्थायी व किराये में परिसरों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं।
उन्होंनें ने कहा कि देहरा व धर्मशाला के जदरांगल दो स्थानों पर केंद्रीय विवि के परिसर बनाने की बात की जा रही है, लेकिन अभी तक इसके कोई परिणाम नहीं आए हैं। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद के मूक प्रदर्शन का अर्थ यह नहीं है कि छात्र संघ मूक ही रहेगा। एबीवीपी का हर कार्यकर्ता अपने आंदोलन को आयाम तक पहुंचाने में सक्षम है। शीघ्र ही अगर प्रशासन व सरकार ने केंद्रीय विवि के परिसर निर्माण को लेकर धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो विद्यार्थी परिषद उग्र एवं प्रत्यक्ष आंदोलन करेगी और सरकार व प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना होगा।
- Advertisement -