- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में छात्रों की लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते एबीवीपी इकाई ने डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं (ABVP workers) और छात्रों ने तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को जमकर कोसा। एबीवीपी ने चेताया है कि अगर जल्द मांगों को नहीं माना जाता है तो एबीवीपी पहले जिला स्तरीय आंदोलन और बाद में प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करेगी।
एबीवीपी इकाई अध्यक्ष सूरज जरियाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार तकनीकी विश्वविद्यालय (technical University) को राजनीति का अखाड़ा बनाने में लगी हुई है। सूरज ने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह भूल गए हैं कि तकनीकी विश्वविद्यालय भी उन्ही के मंत्रालय में आता है, लेकिन दुर्भाग्य से आज तक तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय की आवाज को विधानसभा में नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष से यह विश्वविद्यालय विकास की राह देख रहा है लेकिन सरकार की उदासीनता की वजह से यह विश्वविद्यालय पिछड़ रहा है। आज तक विश्वविद्यालय को सरकार ने बजट का प्रावधान नहीं किया है जोकि शर्मनाक है। इकाई सदस्य अनिल ने बताया कि जल्द सरकार नहीं मानती है तो तकनीकी शिक्षा मंत्री का एबीवीपी घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से एबीवीपी कार्यकर्ता मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार आंखे मूंदे बैठी है। इस कारण अब उन्हे मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें…
- Advertisement -