- Advertisement -
कुल्लू। छात्र संगठन एबीवीपी ( ABVP) ने कुल्लू कॉलेज ( Kullu college) में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली। छात्र संगठन के नेताओं का कहना है कि कॉलेज में प्राध्यापकों के खाली पदों के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यहां पर गणित के 4 प्राध्यापकों में 1 का तबादला किसी दूसरे कॉलेज में किया गया, जिससे कुल्लू कॉलेज में 14 सौ बच्चों को सिर्फ 3 प्राध्यापक पढ़ा रहे है। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा कुल्लू कॉलेज में अन्य विषयों के प्राध्यापकों के पद खाली है।
एबीवीपी ने डीसी कुल्लू के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर उचित समाधान करने की मांग की है। छात्रों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कुल्लू कॉलेज से ट्रांस्फर किए गए गणित के प्राध्यापक को वापस न बुलाया गया और प्राध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द न भरा तो कॉलेज के छात्रों को लाभबंद करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल्लू कॉलेज में दर्जनों प्राध्यापकों के खाली पदों को सरकार ने जल्द न भरा तो उग्र आंदोलन होगा।
- Advertisement -