- Advertisement -
ऊना। अपनी मांगों को लेकर पिछले करीब 12 दिन से आंदोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मांगें पूरी न होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। एबीवीपी की ऊना इकाई ने डिग्री कालेज ऊना (Degree College Una) में प्रदेश स्तर में शिक्षा से संबंधित व महाविद्यालय की स्थानीय मांगों को लेकर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 8 फरवरी से अलग-अलग तरह से रोष प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन मांगें पूरी न होने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज पीजी कालेज ऊना में तालाबंदी कर कक्षाओं का बहिष्कार किया जिसके बाद कॉलेज पहुंचे विद्यार्थियों को बैरंग ही घर लौटना पड़ा।
एबीवीपी की तहसील संयोजक तनु ने कहा कि एबीवीपी अपनी मांगों (Demands) को लेकर पिछले कई दिनों से आवाज बुलंद कर रही है लेकिन बावजूद इसके सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जिस कारण मजबूर होकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आज कड़ा कदम उठाना पड़ा। एबीवीप ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगें न मानी गईं तो एबीवीपी प्रदेशस्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य त्रिलोक चंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था लेकिन उसमें अधिकतर मांगें प्रदेश स्तर की हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन जल्द ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर ताले खुलवाएगा।
- Advertisement -