- Advertisement -
शिमला। आईजीएमसी (IGMC) के छात्रवास में सोमवार देर रात सीनियर और जूनियर प्रशिक्षु डाॅक्टर के बीच रैगिंग मामले को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) शिमला जिला के प्रतिनिधिमंडल ने शिमला के डीसी (DC) अमित कश्यप को ज्ञापन सौंपा। परिषद केे प्रतिनिधियों ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। दोषी छात्र को तुरंत संस्थान से निष्कासित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे करने वालो को सबक मिल सके।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा पॉलिटेक्निक में रैगिंग के नाम पर खुलवा दिए छात्र के कपड़े, 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
उन्होंने कहा कि परिषद सदा ही छात्रों के हित के लिए आगे आई है और आगे भी आएगी। अगर दोषी के खिलाफ आईजीएमसी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो विद्यार्थी परिषद पीड़ित छात्र को इंसाफ दिलाने के लिए और उग्र प्रदर्शन करेगी। सोमवार देर रात आईजीएमसी के छात्रवास में सीनियर प्रशिक्षु डाॅक्टर द्वारा अपने एक जूनियर प्रशिक्षु डाॅक्टर की रैगिंग (ragging) का मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय और प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में रैगिंग को एक दंडनीय अपराध घोषित कर दिया गया है, लेकिन अभी भी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के साथ रैगिंग के मामले देखने को मिलते हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..
- Advertisement -