- Advertisement -
शिमला/ धर्मशाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिमला व धर्मशाला इकाइयों ने छात्र संघ चुनाव व अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। छात्र संगठन की कोटशेरा इकाई ने कॉलेज में धरना दिया इस दौरान कोटशेरा इकाई के अध्यक्ष राहुल शर्मा और सचिव जगपाल शर्मा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव जो छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है, को जल्द बहाल किया जाए तथा साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला का शिलान्यास जल्द किया जाए।
इसके अलावा नियामक आयोग के चेयरमैन को जल्द निलंबित किया जाए। साथ ही प्रदेश के सभी कॉलेजों में प्रध्यापक एवं गैर प्राध्यापक के रिक्त पद जल्द भरे जाए। अगर विद्यार्थी परिषद की मांगों को नहीं माना गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। उधर धर्मशाला स्थित रीजनल सेंटर में स्थानीय मांगों को एवं छात्रसंघ चुनाव बहाल करने के लिए धरना प्रदर्शन किया। साथ में निदेशन को ज्ञापन भी दिया गया। छात्रों ने अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए निदेशक को 10 दिन का समय दिया गया। इकाई उपाध्यक्ष रुपाली शर्मा ने कहा कि अगर विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो परिषद उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी
- Advertisement -