- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर एबीवीपी उग्र हो गई है। एबीवीपी (ABVP) ने विवि में छात्रों की मांगों को लेकर आज अधिष्ठाता छात्र एवं कल्याण को ज्ञापन ( memorandum) सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे रखीं। जिनमें विवि के पिंक पैटल चौक पर पीने के पानी के लिए आरओ (RO) की व्यवस्था करना, विवि की लाइब्रेरी में सेंट्रल हिटिंग सिस्टम (Central Heating System) की शीघ्र व्यवस्था करना आदि मुख्य मांगें हैं।
एबीवीपी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को ए ग्रेड विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है। लेकिन विश्वविद्यालय में कहीं पर भी पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। छात्र दूषित पानी पीने को मजबुर हैं। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि विश्वविद्यालय में पीने के पानी के लिए आरओ की उचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही शिमला में सर्दियों में बहुत ज्यादा ठंड होती है। छात्रों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में ठंड में बैठने को मजबूर होना पड़ता है। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि लाइब्रेरी के अंदर बैठने के लिए सेंट्रल हिटिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाए।
- Advertisement -