- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बड़ा आंदोलन करेगी। इसका खाका विद्यार्थी परिषद की प्रांत बैठक में तैयार किया गया है। इसमें तय किया गया कि विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर छात्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी शुरूआत 28 जुलाई से होगी और 31 अगस्त तक लगातार आंदोलन किए जाएंगे। एबीवीपी की प्रांत मंत्री हेमा ठाकुर ने बुधवार को कहा कि एबीवीपी 28 जुलाई को गुड़िया प्रकरण पर हर कॉलेज में काली पट्टियां बांधकर मौन प्रदर्शन करेगी और 31 जुलाई को हर कॉलेज में वहां की स्थानीय समस्याओं और मांगों को लेकर प्रिंसिपल का घेराव किया जाएगा।
पहली अगस्त को विद्यार्थी परिषद राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का घेराव करेगी। हेमा ठाकुर ने कहा कि एबीवीपी 2 और 3 अगस्त को 24 घंटे की सामूहिक भूख हड़ताल करेगी और 5 अगस्त को प्रदेशभर में पौधरोपण कार्यक्रम चलाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज की मांगों को लेकर 8 अगस्त को कैंपस में रैलियां निकाली जाएगी और 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सामाजिक अनुभूति व महिला शिक्षा सर्वेक्षण और केंद्रीय विवि के मुद्दे पर विशेष योजना के तहत कार्यक्रम चलेंगे।
ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विवि की समस्याओं और वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों की मांगों को लेकर 5 से 10 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और 11 अगस्त को केंद्रीय विवि के वीसी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उनका कहना था कि 17 अगस्त को केंद्रीय विवि के वीसी का घेराव और पूरे प्रांत में इस विवि के मुद्दे पर प्रदर्शन होंगे और शिमला में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। हेमा ठाकुर ने कहा कि 18 अगस्त को शाहपुर कॉलेज में शिक्षा बंद का आह्वान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शाहपुर कालेज में केंद्रीय विवि की कक्षाएं चल रही हैं और शाहपुर कालेज वहां हास्टल में चल रहा है। जबकि उस कालेज के विद्यार्थियों की कक्षाएं कालेज में लगनी चाहिए थी। इसके लिए विद्यार्थी परिषद वहां आंदोलन करेगी। उनका कहान था कि 23 और 24 अगस्त को साकेंतिक भूख हड़ताल रहेगी और 28 और 29 अगस्त को केंद्रीय विवि के सभी प्रोफेसरों के साथ एबीवीपी कार्यकर्ता मिलेंगे और उनसे समर्थन की अपील करेंगे, जबकि 31 अगस्त को केंद्रीय विवि में पूर्ण शिक्षा बंद रहेगा।
- Advertisement -