- Advertisement -
बिलासपुर। पंजाब से हिमाचल की ओर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 25 श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हुए हैं। दुर्घटना बिलासपुर के जामली गांव के समीप हुई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से खचाखच भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पर से चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ट्रॉली पलट गई। हादसे में करीब 25 श्रद्धालुओं को चोटें आईं हैं, जिनमें से 9 को बिलासपुर और अन्य को आनंदपुर साहिब के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार जिन घायल श्रद्धालुओं को आनंदपुर साहिब अस्पताल रेफर किया गया है, उनकी हालत काफी गंभीर हैं, जबकि जो 9 लोग बिलासपुर अस्पताल में दाखिल हैं, वे खतरे से बाहर हैं। सभी श्रद्धालु पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गौर रहे कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पंजाब के लोग ट्रकों और ट्रॉलों में भरकर हिमाचल के तीर्थ स्थलों की ओर अपना रुख करते हैं। ये श्रद्धालु यातायात नियमों को दरकिनार कर पुलिस के आदेशों को भी ठेंगा दिखाते हैं। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -