-
Advertisement
काजा में हादसा: नदी में गिरी कार, हेलिकॉप्टर से घायलों को पहुंचाया गया #IGMC शिमला
केलंग। हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले के उपमंडल काजा (Kaza) में बुधवार को एक भयानक हादसा पेश आया। यहां काजा ताबो मार्ग पर शिगो के पास स्पीति नदी में एक कार गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। नदी के बीच गाड़ी फंस जाने की वजह से घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से जैसे तैसे कार सवार दोनों लोगों को रेसक्यू कर बाहर निकाल।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के लिए आ रहा LPG से भरा टैंकर हाईवे पर पलटा; मचा हड़कंप
हादसे के दौरान चोट लगने व पानी ठंडा होने की वजह से घायलों की हालत नाजुक हो गई। जिसके चलते उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए आइजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) भेजा गया। हादसे में घायल हुए दोनों लोगों की पहचान 32 वर्षीय सोनम तंदुप पुत्र सोनम व राज कुमारी पत्नी तेंजिन गटुक निवासी काजा के रूप में हुई है। एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग की और घायलों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर शिमला भेज दिया है।