- Advertisement -
सचिन ओबरॉय/पांवटा साहिब। शहर के साथ लगते बेहड़ेवाला गांव में सुबह-सवेरे एक बजरी से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर खोखे को तोड़ता हुआ दुकान में जा घुसा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्राला गोजर से पांवटा की तरफ आ रहा था, जो बेहड़ेवाला के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक नाई के खोखे सहित, दो दुकानें और एक ट्यूबवैल पूरी तरह से टूट गया है तथा साथ ही दो पेड़ भी तहस-नहस हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में ट्रक चालक और कंडक्टर को हल्की चोटें आईं हैं। हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 4 बजे बेहड़ेवाला चौक के आसपास घरों में सो रहे लोग जोरदार धमाके से दहल उठे। घरों से निकल कर देखा तो एक ट्राला (UK 07C A9720) एक खोके को रोंदता हुआ दो दुकानों को तोड़ कर पलटा पड़ा था। लोगों ने बताया कि ट्रक बेहत तेज गति में था और इसमें तय नियमों से दो गुना बजरी भरी हुई थी। इस घटना से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। पंचायत प्रधान सहित सभी लोगों का कहना है कि प्रशासन की नाक तले ओवरलोड़िंग और ओवर स्पीड ट्रक रात समूचे क्षेत्र के लिए लगातार खतरा बना हुए हैं। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
- Advertisement -