- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर के नेशनल हाई- वे 21 पर कंट्रोल गेट के समीप रविवार देर रात करीब 10 बजे स्कूटर सवार दो युवक सड़क पर गिर गए, वहीं एक को सिर पर गंभीर चोट लगी है, दूसरे को मामूली चोट आई है। वहीं इंसानियत इतनी शर्मशार हुई कि मौके पर पहुंचे लोगों ने आती-जाती गाड़ियों को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई भी वाहन नहीं रुका और 20 मिनट तक एक घायल युवक सड़क पर ही पड़ा रहा और उसके उपरांत एक ऑटो में डाल कर युवक को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया।
वहीं, बताया जा रहा है कि घायल भूम चंद (29) निवासी दुदर सदर मंडी सुंदरनगर में ही मिस्त्री का काम करता है और एक गरीब परिवार से सबंध रखता है और वहीं चिकित्सकों ने घायल भूम चंद को पीजीआई रेफर किया है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल को सिर में चोट लगी है, इसलिए पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्कूटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -