- Advertisement -
सुंदरनगर। स्थानीय बस स्टैंड के बाहर आज सुबह-सुबह हादसा हो गया। हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन बस चालक की टांग में गहरी चोट आई हैं। इसके साथ ही चार सवारियां भी हादसे में चोटिल हो गईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7:20 पर जैसे ही एचआरटीसी की गाड़ी बस स्टैंड से निकली तो उसी समय सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान वहां जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और ट्रैफिक को सुचारू किया। हादसे के घायलों के प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
वहीं, मंडी जिला के सुंदरनगर के धनोटू सब्जी मंडी के समीप एक युवक ने बीएसएल नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद उक्त युवक पानी में काफी दूर तक बहता रहा, जिसे बचाने के लिए लोगों ने शोर मचाया, लेकिन इसी बीच वह पानी में गायब हो गया। मामले की सूचना थाना प्रभारी कॉलोनी रामकृष्ण को दिए जाने पर बीएसएल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने धनोटू पूली पर से युवक की जैकेट बरामद की है। इसमें मिले पहचान पत्रों के आधार पर उस की पहचान अमर सिंह पुत्र जयसिंह निवासी पन्यास (मलोह) सुंदरनगर निवासी के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा सूचित किए जाने पर लापता युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीएसपी संजीव भाटिया ने बताया की युवक की तलाश जारी है।
- Advertisement -