- Advertisement -
Accident: चरखी दादरी। इमलौटा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर एक बेकाबू डंपर ने 4 युवकों को कुचल डाला, जिसमें 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो सगे भाई थे।
घटना का कारण डंपर का Over-Speed होना बताया जा रहा है। डंपर की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि रोड के किनारे पैदल चल रहे युवकों को कुचलता हुआ सीधे वाटर बूस्टिंग स्टेशन की दीवार से जा टकराया। डंपर दीवार को तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा और फिर बंद हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव इमलौटा के जयभगवान के बेटे टिंकू और मनीष खेत से लौट रहे थे। उनके साथ मोनू पुत्र महेंद्र और उसका दोस्त जग्गू भी था। अचानक दिल्ली की तरफ से आ रहे एक डंपर ने बेकाबू हो रोड के किनारे पैदल चल रहे इन तीनों युवकों को चपेट में ले लिया और फिर वाटर बूस्टिंग स्टेशन की दीवार तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -