-
Advertisement
Accident | Death | Search Operation |
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में घुमारवीं थाना के अन्तर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर मल्यावर टोल प्लाजा ब्लोह नामक जगह पर एक जीप सतलुज में गिर गई है। इस हादसे में जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है अभी तक ना तो जीप का पता चल पाया है और ना ही शव मिले हैं। पानी के तेज बहाव के कारण जीप का पता नहीं चल पा रहा है। आशंका है कि मल्यावर के दो लोग जीप में सवार थे। बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं।