- Advertisement -
गोहर। कांढा में जंजैहली-चैलचौक मार्ग पर हिडिम्बा बेकरी की जीप 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में एक पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका मंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार गणेश चौक (गणई) निवासी मुरारी लाल (बबलू) रोजमर्रा की तरह अपनी बेकरी की सप्लाई के लिए सिराज घाटी जा रहा था। जैसे ही वह कांढा मोड़ के पास पहुंचा उसकी जीप एक पैरापिट से जा टकराई व लगभग 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
रात भर जीप चालक घायल अवस्था में वहीं पड़ा रहा। उसने मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन जगह सुनसान होने के कारण उसकी आवाज लोगों तक नहीं पहुंच पाई। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि एक जीप चालक समेत नीचे गिरी है तो ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बबलू को सुरक्षित निकालकर बग्सयाड़ अस्पताल पहुंचाया। घायल की टांग व सिर में भारी चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
- Advertisement -