- Advertisement -
accident: नाहन।सिरमौर जिला के हरिपुरधार में एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हैं, जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसा उस समय पेश आया जब बारातियों को लेकर गाड़ी हरिपुरधार क्षेत्र के कोरग से कुलग जा रही थी। रास्ते में बयोंग के समीप तीखे मोड़ पर चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी। कपिल देव 28 (चालक) कुलग व राजेश कुमार (26) निवासी डाहर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि कुछ देर पहले घायल शिलाहन के पूर्व प्रधान बलदेव ने अस्पताल में दम तोड़ा। इसके अलावा घायल सुरेश कुमार को सगंड़ाह अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।
सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबूलेंस के द्वारा तुरंत हरिपुरधार पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पहले संगडाह अस्पताल व उसके बाद नाहन के लिए रेफर किया गया है। घायल का हाल जानने के लिए पूर्व विधायक हृदया राम व रूप सिंह अस्पताल पहुंचे। बता दें कि पिछले 12 घंटों के भीतर सिरमौर जिला में यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले शुक्रवार देर शाम सिरमौर के ही ज्ञानकोट में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
- Advertisement -