-
Advertisement
भरमौर में हादसाः खाई में गिरी कार, 3 की मौके पर मौत; एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
सुभाष महाजन/चंबा। भरमौर (Bharmour) के ढ़कोग बन्नी रोड पर मंगलवार को एक मारुति कार बेकाबू होकर 500 मीटर नीचे खाई (Fell in to a Gorge) में जा गिरी। कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत (Died) हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में महिला ने भी दम तोड़ दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग भरमौर के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम एक मारुति कार ढ़कोग से तरेला बन्नी मार्ग से गुजर रही थी। ढ़कोग से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चश्मदीदों ने पुलिस को सूचना दी। भरमौर पुलिस ने लोगों की मदद से खाई में गिरे शवों को सड़क तक पहुंचा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर (चालक), ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर और घूंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा (Chamba) के तौर पर हुई है, जबकि महिला की पहचान पवना देवी पत्नी मदन लाल निवासी सुलो के रूप में हुई।