-
Advertisement
ऊना के कलरूही में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौ#त, तीन गंभीर घायल
Una Accident: ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर कलरूही में दो बाइकों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। हादसा अंब-मुबारिकपुर मार्ग पर कलरूही पुल के पास हुआ है। माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की समाप्ति के बाद बड़ी संख्या में लोग घरों की तरफ वापस लौट रहे थे तो रात को कलरूही पुल के पास बाइक आपस में टकरा गईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की
इस हादसे में आसब खान निवासी अलोह, निखिल पुत्र जीवन ठाकुर निवासी सैक्टर-56 चंडीगढ़ की मौत हो गई जबकि आसब खान का भाई इमरान, रोहन पुत्र सुशील कुमार, अमित पुत्र किरात निवासी 6414/बी सेक्टर 56 चंडीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया। यहां से क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रेफर किया दिया। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
सुनैना जसवाल
