- Advertisement -
कुल्लू। लगघाटी के शलानी में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ढांक को पार करते हुए उक्त व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह सीधे खड्ड में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने जब खड्ड के बीच शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक लगघाटी के मड़घन गांव का सत्य सिंह उर्फ अमर बुधवार रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में ढूंढा, पर उसका कहीं कोई पत्ता नहीं चला। परिजनों ने अपने स्तर पर लगातार ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। वहीं, शालानी में स्थानीय लोगों ने सरवरी खड्ड के बीच में शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मरने वाले की पहचान सत्या सिंह (51) मड़घन लगघाटी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -