- Advertisement -
Accident: चंडीगढ़। कुरुक्षेत्र में थानेसर-पिहोवा रोड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां चीका क्षेत्र के SHO की गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में मौजूद SHO ने घटना जानकारी तुरंत आदर्श थाना में दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गाड़ी चालक हैड कांस्टेबल मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इंदबड़ी निवासी बलदेव (58) पुत्र लाला राम अपनी बाइक पर जा रहा था। पीछे से आ रही चीका क्षेत्र के एसएचओ की महिंद्रा बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बलदेव की मौके पर ही मौत हो गई।शव को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया, जहां मृतक के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी बहुत तेज थी। स्पीड पर कंट्रोल न होने के कारण यह हादसा हुआ है।
मौके पर मौजूद एएसआई साहब सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल गाड़ी चालक मनोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व जांच की जा रही है। उन्होंने बतायक कि दुर्घटना के बाद गाड़ी में मौजूद एसएचओ चीका शव को लेकर खुद सरकारी अस्पताल पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने ही इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -