- Advertisement -
Accident: मंडी। पठानकोट- मंडी नेशनल हाईवे पर एक बाईक और वैन के बीच टक्कर होने से बाईक सवार की मौत हो गई है। यह हादसा मंडी शहर के साथ लगते खलियार में सुबह करीब 8 बजे हुआ। मृतक की पहचान 16 वर्षीय चिराग के रूप में हुई है, जो मंडी शहर के जेल रोड का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार चिराग मंडी से बिजनी की तरफ जा रहा था, जबकि वैन बिजनी से मंडी की तरफ आ रही थी।
शनि मंदिर के पास बाईक सवार ने सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाईक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उक्त वैन डीएवी स्कूल के बच्चों को छोड़कर वापस शहर की तरफ आ रही थी। वैन में सिर्फ चालक ही था जोकि पूरी तरह से सुरक्षित है। सीटी चौकी प्रभारी कुलदीप चंद ने बताया कि बाईक सवार के खिलाफ मामला तेज रफतारी का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है।
जहां पर हादसा हुआ वहां पर सड़क के किनारे काफी वाहन खड़े थे और एक तरफ सरिए का ढेर लगाया हुआ था। पुलिस ने बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चालान काटे और साथ ही सरिया रखने वाले के खिलाफ भी सड़क में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
- Advertisement -