- Advertisement -
पालमपुर। स्कूटी पर सवार होकर जा रही मां-बेटी हादसे का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में स्कूटी के पीछे बैठी मां की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसा पालमपुर के साथ लगते होल्टा में पेश आया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल युवती का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पालमपुर के निकट होल्टा में एक निजी बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में स्कूटी के पीछे बैठी महिला छिटक कर सड़क पर जा गिरी, जिसकी बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रही है कि स्कूटी चला रही युवती को भी इस हादसे में गंभीर चोटें आईं हैं। बहरहाल, पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -