- Advertisement -
बिलासपुर। कहते है तेज रफ्तारी हमेशा हादसे का सबब बनती है। ऐसा ही एक मामला Bilaspur के जामली में पेश आया है। बताया जा रहा है कि Chandigarh-Manali NH पर सोमवार आधी रात को Overtake कर रही एक पिकअप सामने से आ रहे ट्रक से सीधे जा टकराई। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप से भिड़ंत के बाद पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक सीधे दूसरे ट्रक से भिड़ गया। हादसे में तीनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इसमें किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक ट्रक चालक की हालत गंभीर बनी हुई, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए साथ लगते अस्पताल में भर्ती किया गया है। बहरहाल, सोमवार रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे के बाद एनएच पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन उसमे भी पुलिस के पसीने तक छूट गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर सब्जियां बिखरी पड़ी हैं।
- Advertisement -