- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत बसाल व मलाहत में पेश आए दो सड़क हादसों में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामलों के संदर्भ में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहला सड़क हादसा बसाल में पेश आया, जहां दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान हरीश और रोहित निवासी स्तोथर व राम सिंह निवासी ऊना के रूप में हुई है। हरीश व रोहित अपनी बाइक पर सवार होकर ऊना की तरफ आ रहे थे कि बसाल में अचानक ही राम सिंह की बाइक के साथ टक्कर हो गई।
हादसे में तीनों को चोटें पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, दूसरा मामला मलाहत में पेश आया, जहां कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायालों की पहचान धमांधरी निवासी सुनील कुमार, सीमा व लक्ष्य के रूप में हुई है। तीनों बाइक पर सवार होकर ऊना की तरफ आ रहे थे कि अचानक ही कार की चपेट में आ गए। हादसे में घायल तीनों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है। घायलों के ब्यान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।
- Advertisement -