-
Advertisement
मरीज को लुधियाना लेकर जा रही एंबुलेंस खाई में गिरी , तीन की गई जा#न , दो घायल
Himachal Accident: हिमाचल- पंजाब की सीमा पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गगरेट से आगे पंजाब के तहत मंगूवाल में टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर डीएमसी लुधियाना जा रही एंबुलेंस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है।
हिमाचल- पंजाब की सीमा पर गगरेट से आगे पंजाब के तहत मंगूवाल में टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर डीएमसी लुधियाना जा रही एंबुलेंस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। #kangra #ambulance #accident pic.twitter.com/PXJRSKl960
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 6, 2025
टूटा हुआ था सड़क का हिस्सा
हादसा तड़के करीब सुबह 4 बजे हुआ। बरसात के कारण सड़क का हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और एंबुलेंस खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान संजीव कुमार, ओंकार चंद व रमेश चंद निवासी पठियार, तहसील नगरोटा भगवां, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जबकि महिला रेणु और एम्बुलेंस चालक बॉबी गंभीर रूप से घायल है। दोनों घायल सिविल अस्पताल होशियारपुर में उपचाराधीन हैं।
घायल होशियारपुर में उपचाराधीन
बताया जा रहा है कि कांगड़ा के पठियार के मरीज को उनके परिजन सहित टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर करवा कर डीएमसी लुधियाना ले जा रहे थे। मंगूवाल पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुनैना जसवाल
