Home » क्राइम / हादसा » खड़े टैंकर से दे मारी Car, 2 गंभीर PGI; 3 का Kullu में हो रहा उपचार
खड़े टैंकर से दे मारी Car, 2 गंभीर PGI; 3 का Kullu में हो रहा उपचार
Update: Thursday, January 25, 2018 @ 11:50 AM
कुल्लू। भुंतर राइट बैंक सड़क के समीप पेश आए हादसे में दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे है, जबकि तीन लोगों को हल्की चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि भुंतर राइट वैंक सड़क पर मंगलवार रात खड़े टैंकर को एक कार ने जोर की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के एयर बेग खुलने से आगे बैठे लोगों की जान बच गई, वरना हादसा बेहद गंभीर हो सकता था। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले सभी घायलों को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे कार कुल्लू से भुंतर की तरफ तेज गति से जा रही है और मौहल के पास खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों में तनवी (18), लता (26), विशाल (17), सूरज (20) निवासी छलाल शामिल हैं, जबकि दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्होंने चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।