- Advertisement -
मंडी। राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के परीक्षा हॉल में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉल के छत की सीलिंग की एक शीट छात्र के सिर के ऊपर गिर गई। हॉल में उस समय एक हजार के लगभग परीक्षार्थी एमए की परीक्षा दे रहे थे। जैसे ही सीलिंग छत के ऊपर गिरी तो हॉल में भगदड़ मच गई और परीक्षार्थी छात्र बाहर की तरफ भागने लगे।
- Advertisement -