-
Advertisement
बारातियों की कार खाई में दूल्हे के नाना की मौत
/
HP-1
/
Dec 12 20213 years ago
मंडी। दुल्हन लेकर वापिस लौट रहे बारातियों की एक कार हादसे का शिकार हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दुल्हे के नाना की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य रिश्तेदार घायल हो गए हैं। हादसा कोटली तहसील के तहत आने वाले लागधार गांव के पास आज सुबह साढ़े 5 बजे हुआ। यह बारात मंडी जिला के बल्ह से कुम्हारड़ा गांव गई हुई थी। सुबह बारात जब वापिस लौट रही थी तो इसमें चल रही कार नंबर एचपी 66 4351 लागधार गांव के पास हादसे का शिकार हो गई।
Tags