-
Advertisement

बिलासपुर में एम्स के पास हादसा, बीच सड़क पर पलटा मल्टी एक्सल ट्रक
Accident near AIIMS in Bilaspur: बिलासपुर में एम्स कोठीपुरा (AIIMS Kothipura) के पास एक हादसा हुआ है। यहां पर संगेठी में क्लींकर से भरा एक मल्टी एक्सल ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक की पहले ट्राले से जोरदार टक्कर हुई और फिर ये बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल (Truck driver injured)हो गया है। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग बहाल
दुर्घटना के कारण क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ देर पहले छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग बहाल हुआ है। बड़ी गाड़ियां अभी भी कतारों में खड़ी है। शिमला जाने वालों के परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है और यातायात को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
सुभाष