-
Advertisement
चंबा के नकरोड़-चांजू मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी पिकअप, चालक गंभीर
Chamba Accident: पहाड़ी राज्य हिमाचल में लगातार हादसे हो रहे हैं। चंबा जिले में नकरोड़-चांजू मार्ग पर एक सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर डोडनी के पास एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह पिकअप पराली से भरी हुई थी।
चंबा में एक हा*दसा हुआ है। यहां पर नकरोड़- चांजू मार्ग पर डोडनी के पास एक पराली से भारी एक पिकअप हाद*से का शिकार हो गई। हा*दसे में चालक घा*यल हुआ है।#Chamba #Accident #PickupTruck #Dodni #NakrodChanjuRoad #DriverInjured #VehicleCrash #RoadSafety #HimachalPradesh pic.twitter.com/Njd8CLjDk0
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 23, 2025
जानकारी के मुताबिक, पिकअप जब डोडनी क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी किसी अज्ञात कारण से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप वह सड़क से फिसलकर काफी नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को तुरंत खाई से निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर एक अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
सुभाष महाजन
