Tyre के नीचे आई महिला, मौके पर तोड़ा दम
Update: Tuesday, June 6, 2017 @ 9:19 PM
धर्मपुर बस अड्डे पर बस लेने खड़ी थी महिला
Accident Solan: दयाराम कश्यप/सोलन। जिला सोलन के धर्मपुर में मंगलवार सुबह बस के टायर के नीचे आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टेमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े 5 बजे के करीब धर्मपुर बस अड्डे पर खड़ी महिला की सोलन की ओर से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (HR47C- 5143) के पिछले टायर के नीचे आ गई।
स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
बताया जा रहा है कि हरियाणा की रहने वाली कांता कसौली जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। जैसे ही हरियाणा रोडवेज की बस धर्मपुर पहुंची वैसे ही कांता चालक से बस के बारे में पूछने के लिए गई। चालक से बात करने के पश्चात वह चालक की दिशा से ही वापिस हो रही थी कि बस चल पड़ी, महिला का संतुलन बिगड़ा ओर वह पिछले टायर के नीचे आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरन्त पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने थोड़ी दूरी पर जाकर बस को रोका और बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सोलन अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है।