- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। पुंघ में नेशनल हाईवे-21 पर मंगलवार अलसुबह आम से भरी एक जीप के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक गंभीर घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पंजाब के संगरूर से सुंदरनगर सब्जी मंडी आ रही आम से भरी एक जीप पुंघ में नेशनल हाईवे-21 पर अनियंत्रित हो कर रेलिंग को तोड़ती हुई गहरी खाई में लुढ़क गई।हादसा इतना भयानक था कि जीप में सवार हरी ओम (36) मुनक जिला संगरूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि जीप चालक कर्मजीत (29) पुत्र परमजीत गांव खत्रीवाला,डा. बरेट, जिला मनसा पंजाब बुरी तरह से घायल हुआ है। घायल का इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -