- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। हादसा या हत्या यह जांच के बाद खुलासा होगा, लेकिन लाश की हालत ऐसी है कि अच्छा भला इंसान नहीं देख सकता। मंडी के साथ लगते सध्यानी में सामने आए दिल दहला देने वाले वाक्या से हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह यहां एक आदमी का शव बरामद हुआ है। शव की हालत बेहद खराब है औऱ उसके सिर का एक हिस्सा बुरी तरह से कुचला गया है। हालांकि पुलिस भी इसे हादसा बता रही है, लेकिन जांच के बाद ही इसका सही कारण पता चल पाएगा। बहरहाल, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
गौर रहे कि हाईवे किनारे मिले इस शव को पुलिस ने सूचना उपरांत अपने कब्जे में ले लिया। दिल दहला देने वाली इस घटना से पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। अब देखना होगा की ये कोई सड़क हादसा है या किसी ने इस व्यक्ति की हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। बताते चलें कि मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस को ग्राम पंचायत सध्यानी के प्रधान इंद्र वीर सिंह ने सूचित किया की सड़क के किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, वहीं रिवालसर थाना के इंस्पेक्टर यशपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले छानबीन शुरू की। इंस्पेक्टर यशपाल का कहना है की यह कोई सड़क हादसा लगता है। बहरहाल, अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा की यह कोई सड़क हादसा है या किसी ने हत्या कर शव सड़क के किनारे फेंक दिया है।
- Advertisement -