- Advertisement -
कुल्लू/नाहन। दो सड़क हादसों (Road Accident) में 5 लोग घायल (Injured) हुए हैं। बंजार उपमंडल के कोटला सड़क पर हुरला चूलीगाड़ के पास एक ऑल्टो कार (Car) खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल (Injured) हुए हैं, जिसमें दो गंभीर घायल हैं। वहीं, नाहन-सराहां-कुमारहट्टी नेशनल हाई-वे पर सराहां बाइपास के समीप कार और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए हैं। पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है।
बता दें कि बंजार (Banjar) उपमंडल के कोटला सड़क पर हुरला चूलीगाड़ के पास एक ऑल्टो कार (Alto Car) 200 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में गंभीर घायल 2 व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस में मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायलों की पहचान लक्ष्मी (18) कोटला निवासी व पन्ना लाल (33) पगवाना बंजार निवासी के रूप में हुई है। एएसपी (ASP) कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि हादसे में 3 लोग घायल (Injured) हुए हैं, जिसमें 1 व्यक्ति को आंशिक रूप से चोट पहुंची है, जबकि 2 को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस (Police) ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं, नाहन-सराहां-कुमारहट्टी नेशनल हाई-वे पर सराहां बाईपास के समीप हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल (Injured) हो गए। जानकारी अनुसार योगेश कुमार अपने दोस्त शुभम के साथ स्थानीय नए बस स्टेंड से बाईपास की तरफ जा रहा था।
बाईपास के समीप पहुंचे ही सोलन की ओर से आ रही एक मारुति कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक योगेश कुमार के टांग, पांव व बाजू में भारी चोटें लगी है। जबकि पीछे बैठे शुभम के हाथ में हल्की चोट आई। दोनों घायलों का सराहां सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। सराहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -