- Advertisement -
नई दिल्ली। एक प्रायवेट सर्वे एजेंसी ने महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़े नुकसान का दावा किया है। सर्वे में कहा गया है कि अगले साल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में 40 फीसदी सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है।
विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के 121 विधायकों के हारने की संभावना है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
एजेंसी ने यह सर्वे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के बीते साढ़े 4 साल के राज काज के रिपोर्ट कार्ड को आधार बनाकर किया है। इस सर्वे के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी में हड़कंप मच गया है। राज्य बीजेपी ने गुरुवार देर रात सर्वे को लेकर बैठक की। पार्टी के सांसदों-विधायकों की इस बैठक की अध्यक्षता सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की। बैठक में भाजपा सांसदों और विधायकों को सर्वे की रिपोर्ट सौंपी गई थी, जोकि बंद लिफाफे में थी। सर्वे की रिपोर्ट में बीजेपी के कई आला नेताओं की पब्लिक रेटिंग बेहद खराब बताई जाती है।
- Advertisement -