- Advertisement -
नई दिल्ली। चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक (Tiktok)ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों में भी लोगों की पसंद है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि कुछ समय पहले इस ऐप में गरीब और बदसूरत लोगों के वीडियो रोकने की गाइड लाइन थी। इस गाइडलाइन के अनुसार यह कहा गया था कि बदसूरत और गरीब लोगों के वीडियोज को इस प्लेटफार्म में आने से रोका जाए।
रिपोर्ट के अनुसार, टिक टॉक की भेदभावपूर्ण गाइडलाइन (Guidelines) का कुछ हिस्सा लीक हुआ था। यहां से बात भी सामने आई है कि दिव्यांग और LGBT के पोस्ट को भी रोकने की पॉलिसी टिक टॉक के पास है। इस रिपोर्ट में हैरान करने वाली बात ये भी है कि टिक टॉक की गाइडलाइन में यहां तक था कि गरीब दिखने वाले लोगों के वीडियो को प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया जाए। गाइडलाइन के मुताबिक घर की टूटी हुई वॉल या पुराने डेकोरेशन वाले घर में बनाए गए वीडियो को सप्रेस किया जाए। इस रिपोर्ट के बाद टिक टॉक के एक प्रवक्ता के अनुसार, ‘इस तरह की पॉलिसी एक समय में टिक टॉक पर थी, लेकिन ये गाइडलाइन बुलिंग से बचाने के लिए थी, जो अभी उपयोग में नहीं है।
- Advertisement -