- Advertisement -
मंडी। पंडोह पुलिस ने नाके के दौरान एक शख्स से 460 ग्राम चरस बरामद की है। पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी किशोरी लाल अपने साथी मुख्य आरक्षी जगदीश चंद, मानक मुख्य आरक्षी अनंत राम, मानक मुख्य आरक्षी पूर्ण चंद के साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 पर नजदीक घ्राण लिंक रोड बडाणु के पास आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे नाका लगा रहा था और गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन से उतर कर पीछे की तरफ जाने लगा और बार-बार पुलिस की तरफ देखने लगा, जिससे पुलिस चौकी प्रभारी किशोरी लाल को शक हुआ और इन्होंने अपने साथियों की मदद से इस व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके पश्चात इसके तलाशी ली गई इस व्यक्ति ने अपनी पीठ पर एक पिठु बैग डाल रखा था, जिसकी तलाशी पर इसके पास से 460 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान सागर कुमार (22) पुत्र स्वर्गीय अनिल कुमार हॉउस नंबर 244/11 टारना मुहलला मण्डी जिला मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस रिमांड लेने हेतु इसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि जिला मंडी पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद ने की।
2 दिन के रिमांड पर भेजा आरोपी
पांवटा साहिब। माजरा पुलिस ने अवैध शराब की 51 बोतल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा थाना के तहत पुलिस ने आरोपी धर्मपाल पुत्र बलवीर सिंह की बायला स्थित दुकान से 24 बोतल हरियाणा मार्का बीयर, 22 बोतल देसी शराब व 5 बोतल अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी पिछले कई वर्षों से अपनी दुकान पर अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। उसने अपने करियाणा की दुकान को शराब का अड्डा बना रखा था, जहां पर शाम के वक्त अक्सर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
बीती शाम माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह की अगुवाई में मुख्यारक्षी सेवा सिंह, आरक्षी दिनेश व आरक्षी जसविंदर ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान पर दबिश देकर उसे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है।
- Advertisement -