- Advertisement -
बिलासपुर। लड़ाई झगड़े एक फरार आरोपी को पुलिस (Police) ने बद्दी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं। बता दें कि घुमारवीं शहर के अति व्यस्त बाजार (Market) गांधी चौक पर एक रेडीमेड की दुकान पर लड़ाई-झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह झगड़ा 18 नवंबर को कपड़े की दुकान पर हुआ था, जिसमें प्रशांत धर्माणी गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्रशांत धर्माणी ने पुलिस में मामला दर्ज (FIR) करवाया गया था कि तीन लड़कों ने उसके ऊपर डडे व रॉड के साथ जानलेवा हमला किया था और उनके पास हथियार भी थे।
इसके बाद लड़ाई-झगडे़ में शामिल आरोपियों ने कोर्ट से जमानत ले ली थी। जमानत की अवधि पूरी होने पर दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था तथा तीसरा सौरभ पटियाल ऊर्फ फांदी फरार चला हुआ था, जिसे रविवार को बद्दी से गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़ाई-झगडे़ में प्रयोग हथियार, जिनमें एक देशी कट्टा व पांच कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।
- Advertisement -