- Advertisement -
चंबा। मध्य प्रदेश जाली करेंसी मामले के मुख्य सरगना को चंबा से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ यहां एक होटल में ठहरा था। बता दें कि एसआई (SI) गजेंद्र सिंह, एएसआई (ASI) मासी खान, आरक्षी धीरेंद्र, विनीत, पवन, थाना कैंट जिला गुना मध्य प्रदेश ने थाना सदर चंबा में सूचना दी कि कोर्ट द्वारा जारी एक गिरफ्तारी वारंट की अनुपालना को लेकर वह लोग जिला चंबा आए हैं। उन्हें एक आरोपी की तलाश है, जो जाली करेंसी बनाने का कार्य करता है। मुख्य आरोपी है, जिसे गिरफ्तार किया जाना है।
सूचना मिलने के बाद थाना सदर चंबा ने आरक्षी हेमराज को बाहरी राज्य से आई टीम के साथ सहायता तथा आरोपी की धरपकड़ के लिए रवाना किया। आरोपी मुस्तगीस पुत्र शोखत खान निवासी भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान (Rajasthan) की तलाश उपरोक्त टीम ने शहर भर में की। अथक प्रयासों के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ एक होटल में पकड़ा गया, जिसे मध्य प्रदेश पुलिस (Police) गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
- Advertisement -