- Advertisement -
राजगढ़। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजगढ़ नवकमल की अदालत ने चेक बाउंस (Check Bounce) के मामले में दोषी को एक वर्ष का कारावास और 6 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। अधीक्षक अरुण शर्मा ने बताया कि चेक बाउंस (Check Bounce) मामले में सोमदत्त नामक व्यक्ति को यह सजा सुनाई गई है।
उन्होंने बताया कि तीन विभिन्न मामलों में यह सजा सुनाई गई है। इनमें विनय बनाम सोमदत्त व गुरदयाल बनाम सोमदत्त मामले में ढाई-ढाई लाख जुर्माना व एक-एक साल की सजा और नरेंद्र बनाम सोमदत्त मामले में एक लाख रुपए जुर्माना व 6 माह की सजा सुनाई गई है। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।
- Advertisement -