- Advertisement -
धर्मशाला। घरोह गांव में पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल चड़ी में अधीक्षक के पद पर कार्यरत राकेश कुमार का पत्नी शशि किरण में किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद राकेश कुमार ने पत्नी से मारपीट की थी। मंगलवार सुबह शशिकिरण के बिस्तर से न उठी तो राकेश कुमार ने मकान मालिक को बुलाया और कहा कि पत्नी को कुछ हो गया है। इस पर मकान मालिक और पति राकेश कुमार शशि किरण को इलाज के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले गए जहां डॉक्टरों ने शशि किरण को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित किया। राकेश पहले भी पत्नी से मारपीट करता था।
धर्मशाला पुलिस ने पति राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। राकेश घाड़जरोट (जवाली) का रहने वाला है और घरोह में किराये के मकान में पत्नी व बेटे के साथ रहता था। इस बाबत सूचना मिलने पर शशिकिरण के मायका पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। शशिकिरण व राकेश कुमार की शादी 2004 में हुई थी।
- Advertisement -