-
Advertisement

निर्भया: चारों दोषियों को एक साथ लटकाने की तैयारी पूरी, चार तख्त और सुरंग तैयार
Last Updated on January 1, 2020 by
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दरिंदगी का शिकार हुई निर्भया (Nirbhya) को इंसाफ देने की तैयारी पूरी हो गई है। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में निर्भया के गुनहगारों को एक साथ मौत की सजा (Death Penalty) देने के लिए 4 तख्त और उसके नीचे की सुरंग भी बनकर तैयार हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार तिहाड़ जेल की देश की पहली ऐसी जेल होगी जहां पर आरोपियों को फांसी देने के लिए चार तख्त मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: सरकार ने इधर-उधर किए 10 IAS, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को मिली सौगात
इससे पहले यहां पर फांसी देने के लिए केवल एक तख्त हुआ करता था, लेकिन जेल प्रशासन ने अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी है। इसी के साथ ही फांसी के तीन नए हैंगर भी बनाए गए हैं। वहीं सूत्रों द्वारा बताया गया है कि तख्त के नीचे सुरंग बनाने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन भी लाई गई थी। बता दें कि इसी सुरंग के जरिए फांसी के बाद मृत कैदी को बाहर निकाला जाता है। बता दें कि निर्भया केस के चारों आरोपियों के मामलों की स्टेटस रिपोर्ट जेल प्रशासन कोर्ट खुलने पर देगा। कोर्ट 6 जनवरी को खुल रही हैं। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इनकी फांसी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।