-
Advertisement
यूपी के कासगंज में सिपाही की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, मुख्य आरोपी फरार
उत्तरप्रदेश के कासगंज ( Kasganj) में पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही की हत्या करने वाले शराब माफिया से जुड़े एक आरोपी एनकाउंटर( Encounter) में ढेर हो गया है। हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोता धीमर अभी भी फरार ही है। मरने वाले की पहचान मोती धीमर के भाई एलकार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ सिढपुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के पास काली नदी के किनारे हुई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ( Forensic Expert Team)कासगंज घटनास्थल पर मौजूद है।मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- वीके सिंह के बयान पर राहुल का हमला, कहा था-भारत ज्यादा बार करता है LAC पर उल्लंघन
एलकार गांव धीमर का रहने वाला था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। जाहिर है थाना सिढपुरा क्षेत्र के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने पहुंचे दरोगा अशोक कुमरा और सिपाही पर शराब माफिया (liqueur mafia) ने हमला कर दिया था। उनकी घेर कर बेरहमी से पिटाई भी की गई और वर्दी तक उतरवा दी। दोनों घायल अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया , जहां पर सिपाही देवेंद्र कुमार नगला की मौत हो गई और दरोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों का खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे और सरकार की ओर से जान गंवाने वाले सिपाही के परिजनों 50 साख रुपए और एक आश्रित को नौकरी देने को कहा है।