- Advertisement -
धर्मशाला। पुलिस ने कुणाल पत्थरी मंदिर में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करके तीन और वारदातों का खुलासा होने का दावा किया है। एसएसपी विमुक्त रंजन (SSP vimukt ranjan) ने बताया कि फतेहपुर के रे निवासी अली मोहमद और पंजाब (Punjab) के बटाला निवासी पवन कुमार को कुणाल पत्थरी मंदिर में माता के आभूषण चोरी करने व तलवाड़ा निवासी सुनार दीपक को आभूषण खरीदने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है। अली मोहमद और पवन कुमार दोनों दोस्त हैं और वह एक साथ ही चोरी करते थे।
यह भी पढ़ें : Kangra जिला में मंदिरों को खोलने के लिए कुछ इस तरह का रहेगा Plan
इन दोनों की दोस्ती संसारपुर टैरेस में साथ-साथ नौकरी करते समय हुई थी। उन्होंने 25 नवंबर 2019 को कुणाल पत्थरी मंदिर में माता के आभूषण व अन्य सामान चोरी करने की बात कबूली है। मंदिर में चोरी के समय एक आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे। इसके साथ ही अगस्त 2019 में पालमपुर के कंडबाड़ी के जखणी माता मंदिर और कांगड़ा के बीरता में तारा देवी मंदिर से आभूषण चोरी किए थे।
आरोपितों ने कुबूल किया है कि 24 नवंबर 2019 को अली मोहम्मद की धर्मशाला कोर्ट (Ali Mohammed’s Dharamshala Court) में सिविल केस की पेशी थी। यहां आने से पूर्व उन्होंने चोरी का प्लान बनाया था। पेशी के बाद अली मोहम्मद और पवन ने कुणाल पत्थरी माता मंदिर से आभूषण चोरी किए थे और तलबाड़ा में जाकर दीपक सुनार को बेचे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तोला एक ग्राम 400 मिलीग्राम की नथ व टिक्का बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चोरी की चार वारदातें कबूली हैं। मंदिरों के सीसीटीवी कमरों में भी इन दोनों चोरों की शिनाख्त हुई है।
- Advertisement -