- Advertisement -
नाहन। एचआरटीसी (HRTC) के एक चालक (Driver)पर नशे में बस चलाने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत बस में बैठी सवारियों ने निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से की। इसके बाद आरएम रशीद शेख तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को अपनी गाड़ी में बिठाकर मेडिकल जांच(Medical examination) के लिए पहुंचाया, लेकिन चालक वहां से फरार हो गया। घटना बुधवार देर शाम की है। आरोप है कि कालाअंब से नाहन आ रही बस के चालक ने नशे का सेवन (Intoxication) किया था। इस वजह से कई बार हादसा होते होते टला।
इस बीच जब बस नाहन के समीप कांशीवाला पहुंची तो बस का शीशा टूट गया। इसके बाद सवारियों ने बस रुकवाकर इसकी शिकायत आरएम से की। आरएम (RM) ने मौके पर पहुंचकर बस को दूसरे चालक से बस स्टैंड (Bus Stand) पहुंचाया और आरोपी चालक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। इस बीच वह पुलिस चौकी से भागने में कामयाब हो गया। उधर, आरएम रशीद शेख ने बताया कि चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चालक ने अपनी गलती स्वीकारी है। विभाग आरोपी चालक के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रहा है।
- Advertisement -